हाउसफुल की वजह से इंडियन सिनेमा में सबसे बड़ी हेराफेरी होने जा रही है आज से पहले कभी ऐसा सुना है आपने कि थिएटर्स में एक ही फिल्म को दो बार रिलीज़ किया जाए वो भी एक ही टाइम पे एक साथ और एक ही फिल्म की दो कहानियां दिखाई जाएं यह कैसेहोगा क्यों होगा उससे पहले यह बताओ 4 मिनट का ट्रेलर कौन डालता है भाई इसको ट्रेलर क्यों बोला शॉर्ट फिल्म घोषित क्यों नहीं कर देते हो हाउसफुल फाइव जिसमें इंडियन सिनेमा की शायद सबसे बड़ी कास्टिंग पूरे 19 लीड एक्टर्स और छोटे-मोटे मिलाके शायद 30 आर्टिस्ट एक फिल्म में एक साथ काम करने वाले हैं इसीलिए फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट का तो होना ही था लेकिन ऐसे होगा इस तरह होगा यह तो किसी ने नहीं सोचा होगा कॉमेडी विद सस्पेंस जैकपॉट लग गया दोस्त नोटिस किया कैसे अपनी ही पुरानी मूवीस के आइकॉनिक सीन्स को रिपीट करके दोबारा से हंसा दिया लोगों को दिमाग लगाया और उसका रिजल्ट भी जोरदार आया है जैकी स्ट्रॉफ बोल रहे हैं छोटी बच्ची है क्या अक्षय कुमार बंदरों के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई खेल रहे हैं और यह जॉली डॉली ने इस फिल्म को पुरानी हाउसफुल से भी जोड़ दिया और पापा तो बैंड बजाए फिर से सुनने को मिल गया 19 एक्टर को मैनेज करना बहुत मुश्किल हो सकता था लेकिन इस फिल्म में हर उस एक्टर का बेहतरीन इस्तेमाल किया उसके करियर की वो चीज जिससे उसको पहचान मिली वो इस ट्रेलर में दिखा दिया यह शॉपिंग अदला बदली वाला कंफ्यूजन हमेशा हाउसफुल फ्रेंचाइज़ को इंटरेस्टिंग बनाता है इस बार गेम नेक्स्ट लेवल पर चला जाएगा क्योंकि इन लोगों के बीच एक सीरियल किलर आ जाएगा वैसे थोड़ा सा डिसपॉइंट हूं मैं क्योंकि किलर से रिलेटेड ट्रेलर में ज्यादा कुछ बताया नहीं वही तो एक्स फैक्टर हो सकता था जिस पर फिल्म का टिकट बिक सकता था काफी लोग जो अगाथा क्रिस्टी की बुक पढ़ते हैं उनको आईडिया लग गया होगा इस फिल्म की कहानी कैसे खत्म होगी लेकिन क्या पता कोई देसी जुगाड़ लगाया हो ये ऐसे डायरेक्ट रिमेक फिल्म तो नहीं लगती फिलहाल ट्रेलर का पूरा फोकस कॉमेडी पर डाला है शायद ये छुपा के रखना चाहते हैं फिल्म की असली कहानी लेकिन छुपाते छुपाते कहीं ऐसा ही नहीं हो कि लोगों का इंटरेस्ट ही खत्म हो जाए हां लेकिन तारीफ करनी पड़ेगी इस ट्रेलर में हर एक्टर दबा के ओवरएक्टिंग कर रहा है लेकिन एक भी सीन खराब नहीं लगेगा सब कुछ अपनी जगह पर फिट लग रहा है अक्षय कुमार स्टैंड आउट कर रहे हैं क्योंकि सबसे ज्यादा डायलॉग्स इस ट्रेलर में उन्होंने ही बोले हैं बहुत टाइम लगा लेकिन अपना कॉमेडी किंग वापस आ गया है बस एक डर लग रहा है मुझे इतने सारे एक्टर्स एक साथ देखकर इस फिल्म का हाल कहीं रोहित शेट्टी की सर्कस जैसा ना हो जाए याद है उस फिल्म में भी बहुत सारे कैरेक्टर्स रोहित शेट्टी ने अपनी ही दूसरी मूवी से उठा के डाले थे इवन उसकी कहानी गोलमाल से भी जोड़ी थी फिर भी पब्लिक को मजा नहीं आया हाउसफुल 5 का बजट 350 करोड़ प्लस बता रहे हैं और ट्रेलर देखकर लगता है खर्चा तो काफी हुआ है लेकिन इसको 25 दिन में डबल करने का स्कीम पहले ही बन चुका है अब आपको समझाती हूं वो दो एंडिंग वाला गणित जो सच में पूरे इंडियन सिनेमा को हमेशा के लिए बदल के रख सकता है ऐसा बता रहे हैं जो हाउसफुल फाइव के मेकर्स हैं उन्होंने सेंसर बोर्ड से अपनी ही फिल्म के दो अलग-अलग वर्जनंस को पास करवाया है और कमाल की बात यह है कि दोनों फिल्मों के लास्ट के 20 मिनट एक दूसरे से बिल्कुल अलग होने वाले हैं माने एक फिल्म में किलर कोई और होगा और दूसरी वाली में मर्डर कोई और करेगा याद है अंधाधुंध के बाद ओपन एंडिंग वाला कांसेप्ट कितना फेमस हुआ था अब हाउसफुल फाइव के बाद अल्टरनेट एंडिंग्स यह नई चीज सीखने को मिलेगी इंडियन ऑडियंस को और यह काम ऐसे करेगा ऑनलाइन प्लेटफार्म पे जब आप फिल्म के टिकट बुक करने जाओगे तो एक तरफ लिखा होगा हाउसफुल 5 और दूसरी तरफ हाउसफुल 5A ए माने अल्टरनेट वर्जन आप जो चाहो वो वाली फिल्म देख सकते हो और जो ज्यादा ही इंटरेस्टेड होंगे वो दोनों वर्जन एक के बाद एक देखने जरूर जाएंगे यह किया क्यों गया इसके पीछे स्ट्रेटजी है रिपीट वॉचिंग की एक ही फिल्म को दो बार कैसे दिखाया जाए उसके लिए यह पूरा प्लान रेडी किया गया है और अगर सच में यह वैसा काम करता है जैसा मेकर्स सोच रहे हैं तो तैयार रहना फ्यूचर इंडियन सस्पेंस मूवीस में यह चीज बहुत देखने को मिलेगी वैसे यकीन सा नहीं होता यह सेम मेकर्स का दिमाग है जिन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी सिकंदर को बुरी तरह पिटवाने में भाई गजनी जैसा चांस मिस कर दिया वीडियो डालने के बाद भी देर आए दुरुस्त आए फिलहाल पब्लिक का एक्सपर्ट ओपिनियन लेना तो बनता है दो सवाल है मेरे आपसे यह दो एंडिंग वाला फार्मूला सच में काम करेगा फिल्म का कलेक्शन डबल करेगा और अक्षय कुमार क्या सच में इनका कमबैक बॉक्स ऑफिस प्लस एक्टिंग दोनों में फाइनली देखने को मिलेगा क्या लगता है ट्रेलर देखने के बाद जल्दी से नीचे लिख दो बाकी वीडियो में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें