life style लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
life style लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

Skincare & Haircare tips daily routine in hindi

 आजकल  के लाइफस्टाइल में खुद पे धयान देना बहुत जरुरी हो गया है।  आज के तेज चलती दुनिया में बहुत सी ासी चीज़ है जो हमारे त्वचा (skin) और बाल (hair) पे आसार डाल रही है और यही वो चीज़ है जो सबसे पहले दीखते है अब यही क्यों जरुरी है ये सवाल आपके दिमाग में आ रहा होंगे तो Skin & Hair आपकी कॉन्फिडेंस को बढ़ा देता है जिससे आप फ्रेश लुक फी करते हो और शाइन करते हो।  

Daily Routine में ये केयर करने से फेस पे लम्बे समय तक आसार रहता है। एक सही routine dust, oil, sweat और pollution से होने वाले damage को repair और prevent करता है।



Skincare Routine

Skin को healthy और glowing रखने के लिया य साडी रूटीन फॉलो करना पड़ेगा तभी आप कॉन्फिडेंस फील करेंगे ये डेली करने से आप रोज के भाग डोर भरी दुनिया में आपने आप को सही कर सकते है। 

Step

Purpose (उद्देश्य)

Best Choice by Skin Type

Extra Tip

Cleansing

Dirt & oil हटाना


Oily → Gel/FoamDry → Cream-basedSensitive → Mild cleanser

दिन में 2 बार करें

Toning

pH balance, pores minimize


Oily → Alcohol-basedDry/Sensitive → Alcohol-free


Cotton pad या hands से लगाएँ

Moisturizing

Hydration & nourishment


Oily → Gel-basedDry → Cream-basedCombination → Lotion-based

Aloe vera, ceramides useful

Sun Protection

UV rays से बचाव


सभी skin types → SPF 30+ Broad Spectrum

हर 2-3 घंटे में reapply करें

Exfoliation

Dead cells हटाना
, glow लाना


Normal/Oily → 2-3 बार/हफ्ताDry/Sensitive → 1 बार/हफ्ता

Over-exfoliation avoid करें

Haircare Routine

 “बालों को strong, shiny और healthy रखने के लिए अपनाई जाने वाली regular care steps को कर के आप आपने बालो को जल्दी वाइट होने से और डस्ट के बचा सकते हो जो पोल्लुशण आपके बालो में जा के बैठ जा रहा है और आपके बालो को ख़राब कर रहा है उससे बच सकते है 

Step

Purpose

Best Choice

Tip

Cleansing

बाल साफ़ करना

Sulfate-free / Medicated / Moisturizing shampoo

हफ्ते में 2–3 बार

Conditioning

Softness & frizz control

Regular या Leave-in conditioner

सिर्फ hair ends पर लगाएँ

Oil Treatment

Nourishment & strength

Coconut, Argan, Castor oil

Wash से 1–2 घंटे पहले

Scalp Care

Healthy scalp

Anti-dandruff products, scalp massage

Week में 1–2 बार massage

Styling

Protection & shine

Heat protectant, natural gels

Heat tools से पहले spray करें

 Skincare और Haircare के साथ-साथ Healthy Food Habits भी अपनाएँ। इससे आप natural glow पा सकेंगे और fat loss journey आसान होगी। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें 👉 What is Fast Weight Loss Diet

Common Mistakes to Avoid

अब बात करते है जो लोग स्किन और हेयर केयर करते टाइम करते है।  जिससे आपकी स्किन और हेयर दोनों डैमेज हो जाते है फिर आपको ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है इसलिए आपको ये सब करने से पहले उन साडी बातो का धयान रखना होगा जिससे आपकी स्किन और हेयर सेफ रहे। 

Wrong products 

हम मार्किट से Wrong products  ले लेते है जिससे हमारी स्किन डैमेज हो जाता है और बाद में  हमें ही प्रॉब्लम को फेस करतें पड़ता है। इसलिए य सब करने से पहले सही प्रोडक्ट को लेना बहुत जरुरी है या तो आप डॉक्टर से पूछ सकते हो या फिर किसी ऐसे एक्सपर्ट से जो इनसब के बारे में अच्छी जानकारी रखता हो। 

Over-exfoliation

एक जरुरी बात आपको Over-exfoliation नहीं करना है य वीक में 1 बार य फिर 2 , 3 वीक में एक बार करना चईये नहीं तो ज्यादा करने से ये आपके फेस पे बाद इफ़ेक्ट डालेगा जो आपके स्किन के लिया सही नहीं है। 

Frequent hair washing 

इसमें भी आपको ये धयान रखना है की बार बार रोज बल को नहीं धोना इससे बल ड्राई होते है और वो टूटने लगते है। 

 Natural vs Market Products

Skincare की Natural Products के बात करे तो इनसब में आपके कुछ आसा प्रोडक्ट आते है तो easily मिल जाते है जिसमे शामिल है Aloe vera, honey, rose water  य सभी चीज़ आपको आराम से मिल जाएगा मेरा खुद के घर में Aloe vera, का ट्री है जिसे में रोज आपने फेस पे अप्लाई करता हु। 

अब बात करे Haircare के तो इसके Natural Products में आपको Coconut oil, amla, shikakai, hibiscus आते है। 

 Skincare  Market/Commercial प्रोडक्ट्स की बात करे तो इसमें Creams, serums with hyaluronic acid, niacinamide यही सब आते है जो कॉस्टली भी होता है। वही Haircare के प्रोडक्ट के बात करे तो Shampoos, conditioners, serums आते है जो अच्छेतो होते है बूत स्किन पे इफ़ेक्ट भी ज्यादा करते है क्यों की इनसब में केमिकल का उसे ज्यादा करते है जिससे स्किन डैमेज होने का दर ज्यादा होता है 


 Tips for Specific Skin & Hair Concerns

में आपको कुछ ऐसी  टिप्स देता हु जिससे आप जो आपको बहुत हेल्प करेंगे आपके skin और hair की केयर करने में नीचे दीये गए टेबल को सही से देखो और पढ़ो और फॉलो करो। 

Concern

Common Problem

Useful Tips

Oily Skin

Excess oil, pimples

Gel-based cleanser, oil-free moisturizer, clay mask हफ्ते में 1–2 बार

Dry Skin

Flakiness, rough texture

Cream-based cleanser, hydrating moisturizer with shea butter/ceramides, avoid hot water

Acne-Prone Skin

Pimples, scars

Salicylic acid cleanser, non-comedogenic products, tea tree oil spot treatment

Sensitive Skin

Redness, irritation

Fragrance-free products, alcohol-free toner, aloe vera gel

Hair Fall

Weak roots, thinning

Castor oil massage, protein-rich diet, sulfate-free shampoo

Dandruff

Itchy & flaky scalp

Anti-dandruff shampoo (zinc pyrithione/ketoconazole), neem oil treatment

Dry/Frizzy Hair

Lack of shine, tangling

Argan oil, moisturizing conditioner, avoid heat styling

Oily Scalp

Greasy look, limp hair

Gentle sulfate-free shampoo, avoid heavy oils, wash 2–3 times a week

निष्कर्ष 

Skincare और Haircare रूटीन्स को फॉलो कर के आप ही मेरी तरह ही ग्लोइंग फील करोगे जितने भी चीज़ मना आपको ऊपर बताया है उनको फोलोव कर के आप के कॉन्फिडेंस लाइफ को जी सकते हो इस बात का धयान रहना जरुरी है की आप जो उसे कर रहे हो वो सही और अच्छा होना चईये जिससे आपके फेस को डैमेज नहीं हो इस बात का धयान रखना जरुरी है। 

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

New study reveals which foods influence your dreams

 कभी आपने सोचा है की खाया हुआ खाना हमारे सपने को बदल देता है सुनने में बहुत अजीब है पर हुई एक नई रिसर्च ने यह दिखाया है कि जो भी हम खाते  है न केवल हमारी बॉडी पे आसार करता है बल्कि हमारे सपने को भी  प्रभावित करता है। सपने हमारे नींद का बहुत अहम हिस्सा होता है।  इसमें भी कुछ सपने अच्छे तो कुछ बुरा और अजीबब होते है।  science की मने तो जो भी हम खाते है उनसे दिमाग में बनने वाले हॉर्मोन य सुनिचित करते है की हम कैसा सपने देखेंगे। 

इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि कौनसे फूड्स आपके सपनों को ज्यादा रंगीन, अजीब या सुखद बना सकते हैं और किन्हें खाने से बचना चाहिए।



 1. सपनों और खाने का वैज्ञानिक रिश्ता

 वैज्ञानिक की मने  तो नींद और सपनों पर ये सब सबसे ज़्यादा असर डालते है।  जब हम सोते हैं तो दिमाग हमारा रिलैक्स हो जाता है धीरे धीरे नींद के एन्ड स्टेज पर पाउच जाता है वही समय होता है जब सपने हूत ज्यादा आते है।

 1. हार्मोन और न्यूरोट्रांसमीटर

कुछ फूड्स ऐसे भी होते है जो  (Tryptophan) नामक अमीनो एसिड होता है, जो शरीर में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन में बदलकर हमारी नींद और सपनों की क्वालिटी को प्रभावित करता है।

शुगर और कैफीन जैसे सब्सटांस  दिमाग में इस  एक्टिविटी को बढ़ाते हैं, जिसके बाद  सपने ज़्यादा जटिल या अजीब हो सकते हैं।

2. गट-ब्रेन कनेक्शन

अगर बात करे हमारी आंतें की तो इसको  “second brain” कहा जाता है। जो भी खाना  खाते हैं, वह सीधे gut-brain axis में जा के उसके ज़रिए हमारे मूड, नींद और सपनों को प्रभावित करता है।

3. नींद की क्वालिटी

जब भी हम भारी और मसालेदार खाना खाते है तो वो हमारे  शरीर का तापमान बढ़ाता है और नींद को disturb करता है, जिससे सपने ख़राब  या बिखरे हुए आते  हैं। हल्का और संतुलित खाना गहरी और आरामदायक नींद देता है, जिससे सपने शांत और सुखद लगते हैं।

2. ऐसे खाने जो सपनों को तेज़ और अजीब बना सकते हैं

अगर हम इसमें कुछ खास तरह के फूड्स  जो हमारी नींद को disturb करते है और  सपनों को ज़्यादा तेज़, रंगीन या अजीब बनाते हैं। आइए जानते हैं:

 1. Dairy Products (Cheese, Milk)

की हुई रिसर्च से पता चला है कि चीज़ और दूध जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स को खाने से कुछ लोगों में vivid dreams (बहुत साफ और गहरे सपने) आते  हैं।

इसके वजह है इनमें पाये जाने वाले   ट्रिप्टोफैन और फैट्स, जो दिमाग के न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करते हैं।

कभी-कभी ये सभी चीज़े सपनों को और भी ज़्यादा “अजीब और अनोखा” भी बना देते  हैं।


 2. Spicy Foods

जो भी हम मसालेदार खाना खाते है वो सभी चीज़ हमारे  शरीर के  metabolism और body temperature को बढ़ा देता  है।

जब भी हम ऐसा कुछ खाते है जिससे हमारा  शरीर का तापमान बढ़ता है, और उससे नींद disturb होने लगती  है और सपनों की continuity टूट जाती है।


 3. Sugary Foods

Sugary फूड्स की बात करे तो ज्यादा मीठा खाने से  blood sugar level अचानक ऊपर निचे होने लगता है ।

यही कारण है जिससे सपने कभी कभी डरावने आने लगते है ।

बहुत लोगो ऐसा  बोलते भी  है की मीठा  खाने के बाद उनको अजीब से सपने आये। 

 3. Practical Tips – बेहतर सपनों और अच्छी नींद के लिए

य खान पान जिस तरह से आम लोगो के नींद पे आसार कर रहा है इसका कुछ साधारण आदतें है जो आपकी नींद और सपनों पे कम असर करेगी। 

1. Dinner का सही समय

पहले Dinner का सही समय की बात करे तो सोने से   2–3 घंटे पहले आपने खाना खा ले इससे उसको पचने का टाइम मिल जाएगा और पेट हल्का रहेगा जिससे आपको नींद और सपने दोनों सही से और अच्छे से आयंगे। 


2. हल्का और संतुलित भोजन

अगर आप रात को  भारी या मसालेदार खाना न खाओ तो य आपने लिया सही रहेगा Whole grains, सब्ज़ियां और हल्की दाल  digestion और नींद दोनों को आसान बनाती हैं।

3. कैफीन और अल्कोहल से दूरी

खास कर धयान दे की साम  के बाद आप लोग   कॉफी, चाय, चॉकलेट और शराब  न पिए  इससे  आपकी  नींद disturb होती  है।  इसकी जगह आप गर्म दूध पि सकते है जो आपने बॉडी और सपने दोनों के लिया ठीक रहेगा ।  

4. Healthy Sleep Hygiene


अच्छी नींद के लिया कोसिस करे तो  mobile, TV और laptop का इस्तेमाल न  करें जितना  हो सके इनसब को इग्नोर करे हो सके तो 

 meditation, breathing exercise या soothing music  सुन ले जिससे आपका दिमाग रिलैक्स और शांति मासूस करे और अच्छीनींद आये । 

अगर आप खानपान को सही रखते हैं तो न सिर्फ नींद बेहतर होती है बल्कि मोटापा भी कम होता है। इसके आसान diet tips जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।”

 

Cultural Beliefs & Myths

 ये साडी बाते कोई रिसर्च से ही नहीं बल्कि  संस्कृति और परंपराओं से भी जुड़े हुई  हैं। अलग-अलग सभ्यताओं में यह माना जाता था कि कुछ खास खाद्य पदार्थ सपनों में आसार परता है । भारत परंपराओं  में सोने से पहले दूध पीना पिने से नींद अच्छी और शांति भरी नींद आता है। ये सब पहले बोलै जाता था की  मसालेदार खाना खाने से डरावने सपने आते है और दूध और दही  खाने से अच्छे होता है। 

निष्कर्ष 

आपने नीदं को अच्छाऔर शांति भरा बनाना कहते ह तो रात का खाना जैसा मसाले वाले खाने यह फिर alcohol/caffeine जैसी चीज़ो को इग्नोर करना और ज्यादा से ज्यादा banana, nuts, whole grains, leafy greens और herbal तीस ऐसी चीज़ को ज्यादा खाया जिससे नीदं अच्छी आये।  सोने का टाइम फिक्स रखो कब खाना है कब सोना है।  mobile, TV और laptop का इस्तेमाल न  करें  जब सोने जय कोसिस करे की 1 घंटे पेला ही चोर के आपने बिस्तर पे लेट जाए  और कुछ  meditation, breathing एक्सरसाइज कर ले जिससे मन शाट हो जाए और नींद में कोई दिक्कत न हो 


सोमवार, 18 अगस्त 2025

fast weight loss diet वजन कम होगा Best Healthy Tips

 weight loss  करने का क्रेज आज कल सब में है क्यों की आज कल के जंकफूड की वजा से और खान पिन के वजा से लोगो का फैट इतना बढ़ता जा रहा है।  जिससे वो कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो गया है।  जिससे पर्सनल और प्रोफ़्फेसिओनल लाइफ दोनों पे बहुत ज्यादा आसार पड़ रहा है। किस तरीके से आप इस चीज़ को फॉलो कर के कर सकते हो निचे बताया गया है   |



Healthy Fast Weight Loss Diet

Healthy Diet एक आसान और अच्छा तरीका है जिससे हम घर पे रहा के और कंसिस्टेंट के साथ कर सकते है।  इसमें शामिल है Protein, Fiber, Vitamins, Minerals इसमें बॉडी  के साडी जरूरत पूरी हो जाती है लेकिन calories कम रखी जाती हैं। इससे वजन जल्दी घटता है, weakness नहीं होती और body को energy भी मिलती रहती है।जंक फूड, तली हुई चीज़ें, चीनी और cold drinks से दूर रहें। दिनभर में 3 से 4 लिटिर पानी जरूर पिये। स्ट्रेस को कम करे जिससे आपकी बॉडी इन सभी चीज़ को अच्छा से आपका वेट लोस्स करने में हेल्प कर सके 


Healthy Fast Weight Loss Diet Chart (7 Days Sample Plan)

समय (Time)क्या खाएँ (Diet)फायदे
सुबह (6–7 AM)    गुनगुना पानी + नींबू + शहद OR मेथी/            अजवाइन पानीDetoxification, digestion बेहतर

नाश्ता (8–9 AM)

    Oats, Poha, Sprouts, 2 उबले अंडे /                PaneerHigh protein + fiber, लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी

मिड मॉर्निंग (11 AM)

   1 फल (सेब/पपीता/तरबूज) या Green TeaNatural sugar + hydration

दोपहर का खाना (1–2 PM)

    1–2 Multigrain Roti + दाल + हरी सब्जी        +     सलादBalanced diet (carbs + protein + fiber)

शाम का नाश्ता (4–5 PM)

    Green Tea / Black Coffee + 5–6 बादाम/      मखानाMetabolism boost, light snack

रात का खाना (7–8 PM)

  Soup / Khichdi / Salad + 1 हल्की सब्जीLight dinner, easy digestion

सोने से पहले (9–10 PM)

  हल्का गुनगुना दूध (low-fat) या Herbal Tea

Relaxation, अच्छी नींद

Exercises for Fast Weight Loss

केवल डाइट ही नहीं Exercises भी बहुत जरुरी है डाइट के साथ साथ की काम से काम समय में आप आपने वेट लोस्स कर सके हर दिन का डाइट प्लान और Exercises दोनों मिल कर इस प्रॉसेस में हेल्प करते है 


Strength Training (Fat Burn + Muscles Strong)

इसमें फैट लोस्स के साथ बॉडी शेप में आता है जिससे बॉडी स्ट्रक्चर भी ठीक होता है इस exercise को करने से जितना फैट बॉडी में होता है सब बुरण होने लगता है। Push-ups  , Squats , Plank  , लुंगेस यह सब कर सकते ही आपने डेली लाइफ में मॉर्निंग में कर के आपने पूरा दिन फ्रेश फील कोरगे। 

Push-ups    → arms, chest, shoulders strong होते हैं।
Squats        → thighs, hips और lower body fat कम करता है।
Plank          → belly fat और core muscles strong करता है।
Lunges       → legs और glutes को strong बनाता है।

Yoga & Breathing Exercises

यह स्ट्रेस काम करने में हेल्प करता है और फैट भी ताकि लाइफस्टाइल हेअल्थी हो सकते इसमें भी कुछ स्टेप है जिनको फॉलो करते है |

Surya Namaskar → पूरे शरीर का fat burn करता है।

Kapalbhati Pranayama → पेट की चर्बी कम करने में बहुत effective।

Bhastrika & Anulom-Vilom → metabolism और digestion improve करते हैं।

Daily Lifestyle Activities

यह सब तो हो ही रहा है बूत हमें डेली वर्क में भी इसको फॉलो करना पड़ेगा अगर जल्दी वेट लोस्स करना है तो जैसा की आप lift य फिर किसी ऐसी चीज़ का उसे करते हो जिसमे physically मेहनत न करनी पड़ रही हो तो इसको अवॉयड करो आपको सीधी से जाना है ज्यादा से ज्यादा walk करना है थोड़े दूर जाना के लिया और किसी भी काम को खुद करना है 


अधिक जानकारी के लिए Wikipedia देखें।

Home Remedies for Fast Weight Loss (घरेलू उपाय)

घरेलू उपाय (Remedy)कैसे उपयोग करेंफायदे

नींबू-पानी (Lemon Water)

सुबह खाली पेट गुनगुने पानी
में नींबू + थोड़ा शहद
Metabolism boost, digestion improve, belly
fat कम करने में मदद

जीरा पानी (Cumin
 Water)


रात में 1 tsp जीरा भिगोकर सुबह उबालकर पिएँ
Fat burn करने में मदद, bloating कम

मेथी दाना पानी (Fenugreek Seeds)


रात को 1 tsp मेथी पानी में
भिगोकर सुबह पिएँ
Blood sugar control, weight loss support

अजवाइन पानी (Carom Seeds Water)


1 tsp अजवाइन को रातभर
भिगोकर सुबह उबालकर पिएँ
Digestion strong, fat breakdown

ग्रीन टी (Green Tea)


दिन में 1–2 बार पिएँ

Antioxidants से भरपूर, metabolism fast


दालचीनी चाय (Cinnamon Tea)



1 tsp दालचीनी को पानी में
उबालकर चाय की तरह पिएँ

Blood sugar balance, belly fat reduction


शहद + गुनगुना पानी



सुबह खाली पेट पिएँ


Fat mobilization में मदद

लहसुन (Garlic)


2–3 कच्ची कलियाँ सुबह खाली पेट

Appetite control, cholesterol कम

खीरा और तरबूज


Salad/juice के रूप में लें

High water content, low calories


Apple Cider Vinegar (ACV)



1 tsp ACV को गुनगुने पानी में डालकर खाना खाने से पहले पिएँ


Fat metabolism improve (ज्यादा use ना करें, stomach irritation हो सकती है)
Note: अगर आपको कोई मेडिकल कंडीशन है जैसे Thyroid या Diabetes, तो डाइट/एक्सरसाइज करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Common Mistakes to Avoid

वेट लोस्स करना कोई 1 ये 2 दिन का खेल नहीं है यह के लाइफ changer है।   जिसको step by step और डेली फॉलो कर के ही किया जा सकता  है कोई भी अवॉयड नहीं करना है सबको फॉलो करना है।  अगर जल्दी और अच्छा रिजल्ट किया तो हेअल्थी डाइट + रेगुलर एक्सरसाइज + और साथ ही जंक फूक अवॉयड करना है।  

निष्कर्ष 

weight loss करना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना आज कल लोग सोच लेते है।  पर्सनल और प्रोफ़्फेसिओनल लाइफ को ठीक करना है।  की सब आपको देखे attract हो लोगो को बात करने में अच्छा लगे।  हमेसा धयान रखना की मेडिकेशन खा के ये  फिर कुछ आसा कर के जल्दी फैट लोस्स कर लू तो ऐसा बिलकुल मत करना य फि सोचना क्यों की ऐसा कुछ नहीं होता य एक हेअल्थी प्रॉसेस है जिसे टाइम देना पड़ता है।