शनिवार, 24 मई 2025

PBKS vs DC 2025: हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेइंग 11 की प्लेयर लिस्ट, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन – किसका पलड़ा भारी?


सबसे पहले बात करते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहता है पंजाब और 
दिल्ली के बीच अब तक खेले गए हैं कुल मिलाकर 34 मुकाबले 17 पंजाब ने जीते हैं 16 मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं और एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं आया यानी आंकड़ों का इतिहास तो तकरीबन बराबरी का है बस एक मैच पंजाब ने ज्यादा जीता है अगर हाईएस्ट टोटल की बात करें तो पंजाब का दिल्ली के खिलाफ हाईएस्ट टोटल है 202 रन जो 2011 में आया था हालांकि जो मैच धर्मशाला में सस्पेंड हुआ था उसमें पंजाब की टीम सवा5 से भी पार जा सकती थी लेकिन संकट के हालात में वह मैच रोकना पड़ा तो हाईएस्ट टोटल है 202 रन जो 2011 में बने थे वहीं दिल्ली का पंजाब के खिलाफ हाईएस्ट टोटल है 231 रन यह भी 2011 में आए थे लोएस्ट टोटल पंजाब का दिल्ली के खिलाफ 104 रन है जो 2009 में बना था और दिल्ली का पंजाब के खिलाफ लोएस्ट टोटल है 67 रन जो 2017 में बना था |


हाईएस्ट और लोएस्ट स्कोर

सवाई मानसिक स्टेडियम में बड़े-बड़े स्कोर बन रहे हैं अगर इस साल के आंकड़े की बात करें इस साल इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले गए हैं पहले बैटिंग करने वाली टीम ने तीन मैच जीते हैं चेस करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं 219 रन हाईएस्ट स्कोर है पंजाब का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लोएस्ट स्कोर है 117 रन राजस्थान रॉयल्स का मुंबई के खिलाफ पांच मैच में कुल मिलाकर 45 विकेट गिरे हैं 28 तेज गेंदबाजों ने लिए हैं 17 स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर है 199 रन यानी हाई स्कोरिंग मुकाबले हो रहे हैं अच्छी बैटिंग पिच देखने को मिल सकती है सवाई मानसिक स्टेडियम में बड़े-बड़े स्कोर बन रहे हैं अब की बार 

1. फ़फ डुप्लेसी

बार वहीं की प्लेस की बात करें दोनों टीमों के लिए कौन से खिलाड़ी की प्लेयर साबित हो सकते हैं दिल्ली की बात करें तो (फ़फ डुप्लेसी)बहुत अच्छा नहीं कर पाए इस आईपीएलl में जाते-जाते अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे कप्तान इस मैच में रहेंगे इस बात की पूरी उम्मीद है अक्षर पटेल का खेलना तकरीबन मुश्किल है आठ पारियों में 179 रन बनाए हैं फ़ाफ़ डुप्लेसी ने 22 की एवरेज है 121 की स्ट्राइक रेट है सिर्फ दो 15 के बल्ले से आई हैं हाईएस्ट स्कोर है 62 रन सवाई मानसिंह स्टेडियम की बैटिंग  पिच अच्छी उछाल वाली पिच फ़फ़ डुप्लेसी को रास आ सकती है |

2. के एल राहुल

अगले की प्लेयर हैं (के एल राहुल) बैटिंग शानदार की है के एल राहुल ने इस आईपीएलl में हालांकि पिछला मैच जो करो या मरो का मैच था नॉकआउट मैच था एक तरह से दिल्ली के लिए मुंबई के खिलाफ उसमें फ्लॉप हो गए पिच इतनी आसान नहीं थी स्कोर ज्यादाबना लिया था मुंबई ने टर्निंग ट्रैक था एकदम 12 पारियों में 504 रन राहुल ने बनाए हैं 56 की एवरेज है 148 की स्ट्राइक रेट है 350 और एक सेंचुरी लगाई है हाईएस्ट स्कोर है 112 रन |

3. अभिषेक पोरेल

अगले की प्लेयर हैं (अभिषेक पोरेल) इन्होंने भी कई कैमियो खेले हैं | इस आईपीएल में 13 पारियों में 301 रन बनाए हैं 25 की एवरेज है 146 40 की स्ट्राइक रेट है 15 के बल्ले से आई है हाईएस्ट स्कोर है 51 रन 

4. विप्रज निगम

अगले की प्लेयर राजस्थान के लिए (विप्रज निगम) बल्ले से भी तूफानी बल्लेबाजी वाला एक आध कैमियो खेल जाते हैं साथ में गेंदबाजी अच्छी कर रहे हैं आठ पारियों में 142 रन बल्ले से बनाए हैं इन्होंने एवरेज 20 की है 179 की स्ट्राइक रेट है और हाईएस्ट स्कोर है 39 रन बल्लेबाजी में कुछ अच्छे कैमियो खेलने के अलावा विप्रज निगम ने गेंदबाजी में कुल मिलाकर नौ विकेट चटकाए हैं 12 पारियों में उन्हें गेंदबाजी मिली है नौ विकेट लिए हैं 18 रन देकर दो विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है इकॉनमी है 9.1 की यानी थोड़े महंगे तो साबित हुए हैं लेकिन कई बार पार्टनरशिप ब्रेकर साबित होते विपस निगम इसीलिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को मिलाकर यह की फैक्टर वाले खिलाड़ी बन जाते हैं |

5. समीर रिवी

अगले की प्लेयरहैं (समीर रिवी) समीर रिवी ने पिछले मैच में अच्छी बैटिंग की थोड़ा बहुत संघर्ष किया था मुंबई के खिलाफ तीन पारियों में 63 रन इन्होंने बनाए हैं 21 की एवरेज है 116 की स्ट्राइक रेट है हाईएस्ट स्कोर है 39 रन जो पिछले मैच में आया था तो यहां पर भी इन्हें मौका दिया जाएगा |

6. कुलदीप यादव

अगले की प्लेयर हैं (कुलदीप यादव) 12 मैचों में 13 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाएहैं 6.8 की इकॉनमी है बेस्ट बॉलिंग है 22 रन देकर तीन विकेट कंजूस गेंदबाजी कर रहे हैं शुरुआत में बहुत ज्यादा विकेट ले रहे थे लेकिन पिछले कुछ मैचों में विकेट कम मिले हैं कुलदीप यादव को लेकिन पिटाई नहीं होती 6.8 की इकॉनमी अपने आप में इस बात को दिखाती है कि कुलदीप यादव किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं 

 > तो दिल्ली के छह खिलाड़ी हैं जो की प्ले साबित हो सकते हैं (फ़फ डुप्लेसी) ( केएल राहुल) (अभिषेक पोरेल) (समीर रिवी) (विपज निगम) और (कुलदीप यादव) |


पंजाब की ओर से संभावित की प्लेयर्स

वहीं पंजाब की बात करें तो पंजाब के लिए इस मैच के ज्यादा मायने हैं और पंजाब के लिएकि टॉप टू की लड़ाई है तो टॉप बल्लेबाजों पर काफी निर्भर करती है पंजाब की टीम शानदार फॉर्म में है पंजाब का टॉप ऑर्डर प्रिया आर्य बेहतरीन बल्लेबाजी की है इस आईपीएलl में 12 मैच में 356 रन 29 से ऊपर की एवरेज 190 की स्ट्राइक रेट 150 और एक सेंचुरी लगाई है हाईएस्ट स्कोर है 103 रन 

1. प्रभु सिमरन सिंह

अगले की प्लेयर हैं (प्रभु सिमरन सिंह) यह भी बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं शुरुआत में अच्छी शुरुआत कर रहे थे लेकिन विकेट फेंक कर चले जाते थे लेकिन पिछले कुछ मैच अच्छे गए हैं प्रभु सिवरन के रन मशीन की तरह बैटिंग की है इन्होंने 12 मैचों में 458 रन 38 से ऊपर की एवरेज 171 की स्ट्राइक रेट 415 के बल्ले से आई हैं हाईएस्ट स्कोर है 91 रन अगले की प्लेयर हैं कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कप्तानी सब में छा गए हैं अय्यर 12 पारियों में 435 रन इनके नाम है 48 से ऊपर की एवरेज है 174 की स्ट्राइक रेट 450 इनके बल्ले से आई हैं हाईएस्ट स्कोर है 97 रन

2. निहाल वडेरा

 अगले की प्लेयर है (निहाल वडेरा) इन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी की है इस आईपीएलl में 10 पारियों में 280 रन 35 की एवरेज 157 की स्ट्राइक रेट 25 के बल्ले से आई हैं हाईएस्ट स्कोर है 70 रन 

अर्शदीप सिंह

अगले की प्लेयर हैं (अर्शदीप सिंह) चाहे पावर प्ले में नई गेंद से विकेट निकाल ली हो चाहे पुरानी गेंद से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की बात हो अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है 11 पारियों में 16 विकेट इनके नाम है
8.7 की इकॉनमी है जो तेज गेंदबाज के लिहाज से बुरी नहीं कही जाएगी बेस्ट बॉलिंग है 16 रन देकर तीन विकेट

3. युजवेंद्र चहल

 अगले की प्लेयर हैं (युजवेंद्र चहल) चहल ने 11 पारियों में गेंदबाजी की है 14 विकेट चटकाए हैं 9 की इकॉनमी है इकॉनमी हाई है लेकिन विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं तो की फैक्टर बन जातेहैं दो बार चार विकेट लिए हैं चहल ने और बेस्ट बॉलिंग है 28 रन देकर चार विकेट 

तो ये छह खिलाड़ी हैं जो पंजाब के लिए की प्लेयर साबित हो सकते हैं (प्रियांश आर्य)  (प्रभु सिमरन)  (श्रेयस अय्यर)  (निहाल वडेरा) (अशदीप सिंह) और (युजवेंद्र चहल) 


किस टीम को एडवांटेज?

अब बात करें कि आखिरकार मैच में किस टीम को एडवांटेज है तो जाहिर तौर पर पंजाब की टीम शानदार खेल रही है शानदार लय में दिखाई दे रही है दिल्ली इस वक्त टूटी हुई टीम होगी क्योंकि पिछला ही मुकाबला मुंबई से हारकर प्लेऑ की दौड़ से बाहर हुई है तो ताजाताज़ा झटका लगा है इस झटके से उभरना दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा दिल्ली की बैटिंग को लेकर बहुत सारे सवाल हैं तो साफ तौर पर एडवांटेज यहां पर पंजाब को है पंजाब के लिए टॉप टू का संघर्ष है तीसरे पायदान पर फिलहाल पंजाब है 12 मैच में 17 पॉइंट हैं अगर यह मुकाबला जीत जाती है पंजाब की टीम तो जाहिर तौर पर टॉप टू में चली जाएगी और एक और मैच बचेगा पंजाब का तो दोनों मुकाबले जीतकर टॉप टू में रहना चाहेगी पंजाब की टीम अगर ऐसा होता है तो फाइनल में जाने के दो चांस मिलेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं: