Hardik Pandya Net Worth: इनकम, IPL Salary और लग्जरी लाइफ का राज़
Hardik Pandya एक दमदार इंडियन प्लेयर है जो आपने बैटिंग , बोलिंग , और फील्डिंग के लिया बहुत मशहूर है। बात करे इनके जन्म की तो 11 October 1993 सूरत में इनका जन्म हुआ था। वही इनका क्रिकेट जर्नी की बात करे तो 2016 में इन्होने international डेब्यू किया आपने अच्छे परफॉरमेंस की वजह से इसलिए लोग इनको all-rounder के नाम से भी जानने लगे .
उन्होंने बहुत से IPL में खेला है और captaincy भी की और गेम को ट्रॉफी भी दिलाई। इसको all-rounder के साथ साथ“Game Changer” भी बोलते थे ये मैच को देख के अपनी बैटिंग और लीडरशिप की वजह से गेम को चेंज कर दिया करते है। इनका लुक इतना कूल और कॉंफिडेंट लगता है की आज कल का युथ इनको आपने आइकॉन मानते है। और इनके जैसा बनना कहते है।
Hardik Pandya Net Worth 2025
इनके अगर Net Worth की बात करे तो 2025 के रिपोर्ट के हिसाब से लगभग ₹90 crore – ₹120 crore+ के बीच है जो की बहुत होते है।
कुछ समय पहले यह आपने Ipl के मैच और आपने पर्सनल लाइफ को ले कर बहुत वायरल थे और जिस तरह से इनका परफॉरमेंस है दिन पर दिन इनकी इनकम डबल होती जा रही है। इससे इनका नेट वर्थ बढ़ती जा रही है।
साल-दर-साल Growth की बात करे तो ये कुछ लिस्ट बना है जिससे आपको अच्छे से समाज आएगा।
2018: ₹20–25 crore
2019: ₹30–35 crore
2020: ₹45 crore+
2021: ₹55–60 crore
2022: ₹70–75 crore
2023: ₹85–90 crore
2024: ₹100+ crore
2025: ₹90–120 crore
Major Income Channels
अब इनका सोर्स ऑफ़ इनकम की बात करेंगे तो इनका पास मल्टीप्ल इनकम सोर्स है जिनसे ये अच्छा खासा पैसा जेनेरेटकरते है।
BCCI Salary (Central Contract)
यह एक कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होता है तो Hardik Pandya को BCCI में Grade A में रखा गया है उनका परफॉरमेंस की वजह से जिनसे वो साल का लगभग ~₹5 करोड़ जितना तक कमा लेते है। ये फिक्स होता है इसके अलावा मैच फीस अलग मिलती है।
Match Fees (Per Match – BCCI)
वही अब इनका मैच के पेमेंट की बात करे तो वो अलग होते है जैसे Test मैच , ODI मैच ,T20I मैच जैसे होते है जिनके पेमैंट अलग होती है।
जैसे Test मैच के लिया ~₹15 लाख पैर मैच ODI मैच के ~₹6 lakh पैर मैच , T20I मैच के ~₹3 lakh पैर मैच होती है।
Brand Endorsements
मैच को अगर साइड करे तो सबसे ज्यादा पैसा इनको Brand एंडोर्समेंट्स से आती है जिससे ये सालाना अच्छा पैसा कमा लेते है। और ये आज के युथ के आइकॉन होने के वजह से और स्टाइलिश होने की वजह से इनको Brand Endorsements भी बहुत मिलती है। यह कुछ popular brands करते है जैसे puma , Gulf oil , Dream 11 , Monster एनर्जी , ICICI Bank , और भी बड़े बड़े ब्रांड करते है। इनसब से इनको सालाना ₹15–20 crore+ की इनकम हो जाती है।
Business / Investments
इनकी इन सब के बाद भी प्राइवेट investments है और मुंबई में real estate और बहुत से प्रॉपर्टीज है।
Wealth & Lifestyle
Luxury Cars Collection
हार्दिक को कार का बहुतु शौक है और उनके पास बहुत से लक्ज़री कार है। जिनको एक लिस्ट में तैयार किया गया है निचे है।
Lamborghini Huracán EVO (~₹3.7 crore)
Mercedes-Benz G-Wagon AMG G63 (~₹2.5 crore)
Range Rover Vogue (~₹2 crore+)
Audi A6 (~₹60 lakh)
Porsche Cayenne (~₹1.5 crore)
Jeep Compass (comparatively modest SUV)
House
इनके पास Mumbai में (Worli Apartment) है जो की एक luxury sea-फेसिंग घर है संदर इंटीरियर उसमे ही GYM और घर का लक्ज़री डिज़ाइन सब कुछ बहुत ज्यादा अच्छा है।
यह तो पास एक घर हुआ पर ये अपनी फॅमिली के साथ रहने के लिया Vadodara Mansion बनवाया है जो इसी की तरह luxurious हाउस है जिसमे इनके प्रक्टिसे के लिया भीत एरिया है और सब चीज़ है
Category
Brand / Model
Approx. Value (₹)
Notes
Luxury Watch
Rolex Daytona
~1 crore+
Classic luxury sports watch
Luxury Watch
Patek Philippe Nautilus
~70–80 lakh
Very rare & elegant
Luxury Watch
Audemars Piguet Royal Oak
~50–60 lakh
Iconic design
Luxury Watch
Richard Mille (Limited Edition)
~1–1.5 crore
Super premium
Accessories
Designer Sunglasses (Gucci, LV)
~1–3 lakh
Stylish collection
Accessories
Diamond Jewelry & Chains
Multiple (₹ lakhs–crores)
Statement style pieces
Accessories
Streetwear & Fashion Brands
Varies (premium range)
Puma, Off-White, Balenciaga
Hardik Pandya – Social Media Popularity
वही इनके सोशल मीडिया पर भी बहुत फैन फोल्लोविंग है जिससे इनको यहाँ से भी अच्छा खासा फेम मिलता है और पैसे भी इनके पास कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स है।
Instagram
हार्दिक पंड्या के Instagram पर करोड़ों फोल्लोवेर्स हैं। जो की बहुत ज्यादा है यहाँ वो आपने फॅमिली मोमेंट्स , और GYM हो या फिर फिटनेस वाली साडी वीडियो या फिर फोटो डालते है जिसपे कुछ घंटो में लाखो लाइक्स आ जाते है।
Twitter (X)
यहाँ हैंडल है यहाँ इनको brand promotion और motivational बातें शेयर करते हैं। और मैच से रिलेटेड सरे चीज़ शेयर करते है। Fans उनसे सीधे जुड़ पाते हैं।
Facebook
cricket से जुड़ी हाइलाइट्स और brand collaborations।
प्लेटफार्म
अनुमानित Followers
Instagram
~ 43.2 मिलियन
X (Twitter)
~ 10.8 मिलियन
निष्कर्ष
Hardik Pandya एक पॉपुलर और एक जाने मने क्रिकेटर है। जिनकी लाइफस्टाइल से ले कर उसके हेयर स्टाइल तक लोग कॉपी करते है वो एक प्लेयर नहीं पॉपुलर सेलिब्रिटी है जिनका क्रेज इंडिया में ही नहीं भर भी है। मुझे वो पर्सनली बहुत पसंद है मैच में उनकी परफॉरमेंस को देखने के लिया उनकी बैटिंग का वेट करता हु। में और मेरी पूरी फॅमिली बैठ के उनकी all - राउंडर वाली संदर मैच को एन्जॉय करते है। उनकी नेट वर्थ भी बहुत है उनकी लक्ज़री लाइफ भी और कॉस्टली है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें