Dropshipping बिज़नेस शुरू करने का आसान तरीका घर बैठे लाखों कमाएं
Dropshipping एक इ-कॉमर्स व्यवसाय है जिसको घर बैठ कर भी किया जा सकता है। यह व्यवसाय वर्ल्ड वाइड प्रसिद्ध है जबकि बहर देश के बच्चे यह बिज़नेस कर के छोटी ही उम्र में लाखो तक कमा लेते है । ये व्यवसाय मोडल बहुत आसान है जिसको समाज के आप आराम से कही भी बैठ के कर सकते है। इसके लिया आपको एक लैपटॉप , एक तेज चलने वाला इंटरनेट होना जरुरी है बाकि इसको समझना कुछ ज्यादा मुश्किल नहीं है।
इसमें आपको किसी भी तरह का कोई उत्पादों या भी कुछ भी रखने की जरूरत नहीं है। ये सारा काम आप लैपटॉप से करोगे। ये काम आपका third-party सप्लायर करेगा उत्पादों पूछना ख़राब निकल गया तो वापस लाना सब supplier, करेगा जिससे की आपका काम आसान हो जाता है किसी चीज़ को कोई टेंशन नहीं लानी होती। रिकॉर्ड की माने तो आने वाले टाइम में ये व्यवसाय और भी बढ़ेगा।
ड्रॉपशिपिंग शुरू करने के चरण
1. उत्पादों का चयन
इस व्यवसाय में में सबसे जरुरी उत्पादों को चयन क्योकि आपको ये पता होना जरुरी है की मार्किट में क्या ट्रेंड में है या फिर कोण से ासी चीज़ है जिसको लोग ज्यादा पसंद करते है या फिर उनके कुछ आसा उत्पादों होना चईये जिससे के किसी की प्रॉब्लम का समाधान हो रहा हो ताकि लोग उससे ले। ये सब आपको कुछ प्लेटफार्म से पता चल जाएगा जैसे instagram , facebook , pintrest इनसब से आपको बहुत आसानी से ट्रेंडिंग उत्पादों को चुन सकते हो।
2. supplier को खोजना
दूसरी जिसका आपको खास कर के धयान रखना है वो है सही supplier को खोजना ताकि आपका व्यवसाय अच्छा बढे ऐसा सप्लायर को खोजना जो आपको उत्पादों कम दाम में दे जिससे आप उस उत्पादों पे अधिक मार्जिन लगा के अच्छा मुनाफा कमा सको। अधिक मात्रा में सप्लायर गलत सर्विस देते है जैसे की समय से डिलीवरी ना करना। आपको अच्छा सर्विस वाले सप्लायर को खोजना है जिसकी डिलीवरी तेज हो और आपने काम समय से करता हो।
3. ई-कॉमर्स स्टोर बनाएं
जैसे किसी भी चीज़ को बचने के लिया एक दुकान के जरूरत होती है उसी तरह से यहाँ पे आपको ऑनलाइन स्टोर बनाना पड़ता है। 2 प्लेटफार्म है जिसपे आप बहुत आसानी से आपकी खुद की दुकान खोल सकते है Shopify या Wix, ये दोनों ही अच्छे है। अगर आप Shopify पे अपना स्टोर बनाते है तो आपको पहले महीना फ्री मिलता है मात्र 30 रूपस्स तो ये ठीक होगा अगर कोई इस व्यवसाय को सुरु ही कर रहा है तो।
4. उत्पादों का मार्केटिंग
उत्पादों की मार्केटिंग एक जरुरी हिस्सा है आपने व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिया जिससे लोग आपके स्टोर पे आयंगे और चीज़ो को लेंगे और सेल्स बड़ेगे। मार्केटिंग करने के बहुत से तरीके है जैसे की आप विज्ञापन चला सकते हो , किसी से प्रमोशन करवा सकते हो , आपने स्टोरी या फिर स्टेटस पे लगा सकते हो जिससे लोग आपके स्टोर में आयंगे।
Dropshipping का फायदा
ये इकलौता एक ऐसा व्यवसाय है जिसे बच्चे , बड़े , महिला सब कर सकते है। दूसरी चीज़ की इसे आप कही भी बैठके कर सकते हो। तीसरी की दिन में 1 या फिर 2 घंटे के लिया भी कर सकते है ये आप पे निर्भर है। अगर आप गुमने जा रहे हो तो वाह भी आप इसे कर सकते हो इसमें कोई समय सिमा नहीं है काम करने का कभी भी कही भी कर कसते हो। न ही इसमें उत्पादों को रखना है न ही उनको देना है सब ऑनलाइन काम होता है।
Category
Details
Business Type
Online eCommerce (बिना स्टॉक रखे प्रोडक्ट बेचना)
Required Things
Laptop / PC, Fast Internet, eCommerce Store (Shopify, Wix, WooCommerce)
Main Process
Customer order करता है → आप सप्लायर से ऑर्डर करवाते हैं → सप्लायर ग्राहक को प्रोडक्ट भेजता है
Investment
बहुत कम (सिर्फ वेबसाइट और मार्केटिंग पर थोड़ा खर्च)
Product Selection
ट्रेंडिंग या प्रॉब्लम सॉल्व करने वाले प्रोडक्ट चुनें (Instagram, Pinterest, Facebook से आइडिया लें)
Find Supplier
भरोसेमंद और तेज़ डिलीवरी देने वाले (AliExpress, CJ Dropshipping, Spocket)
Create Store
Shopify या Wix पर अपना स्टोर बनाएं (Shopify नए लोगों के लिए आसान)
Marketing Ways
Social Media Ads, Influencer Promotion, WhatsApp Marketing, SEO
Profit Source
सस्ते में खरीदो – महंगे में बेचो = मुनाफा
Advantages
1. कोई स्टॉक नहीं रखना पड़ता 2. घर बैठे बिज़नेस 3. टाइम की आज़ादी 4. कम रिस्क
Who Can Do It
कोई भी – स्टूडेंट, वर्किंग प्रोफेशनल, महिला, रिटायर्ड व्यक्ति
Future Scope
तेजी से बढ़ता ई-कॉमर्स मॉडल, अगले कुछ सालों में और लोकप्रिय होगा
निष्कर्ष
इस व्यवसाय को कर के बहुत लोगो ने अच्छा पैसे कमाया है और अपनी जीवन को बदल दिया जबकि ये चीज़ आप ही आप कर सकते हो। मेने खुद इस व्यवसाय को करा है और कुछ अच्छे पैसे भी कमाया है। कोल्लाज वाले बच्चे इसको सुरु कर के नौकरी से पहले ही आपने खर्चे खुद उठने के काबिल बन जायँगे। ये बस पैसो से नहीं ज़ुरा जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा जैसे व्यवसाय कैसे करना है क्या क्या जरुरी चीज़ो का धयान रखना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें