TATA nexon भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। इसमें लगे दमदार इंजन और इसके माइलेज 24.08 km/l इसको सभी गार्डियो में सबसे खास बनती है। भारत में इसकी सुरवती कीमत 8 लाख से सुरु हो के 16 लाख तक जाती है जिसको मिडिल क्लास वाले भी खकारिद सकते है ये आपने एडवांस फीचर की वजह से सुर्खियों में रहते है। जानिए इसके बारे में निचे दिए गए है |
TATA Nexon :इंजन बोले – चलो दूर तक
वही इसके इंजन के बात करे तो इसमें 3 इंजन की सुविधा मिलती है पहला पेट्रो इंजन , डीजल इंजन , CNG इंजन वही ये सरे इंजन अलग अलग Cc में आते है पेट्रोल जो की 1199 सीसी में 1.2L टर्बोचार्ज्ड आता है और डीजल 1497 सीसी 1.5L टर्बोचार्ज्ड और CNG वो 1199 1.2L टर्बोचार्ज्ड आते है ।
TATA Nexon:जेब बचाने वाला माइलेज
नेक्सॉन का माइलेज उसके मोड पे निर्भर करता है। इसमें हमें 2 मोड देखने को मिलते है जो की ऑटोमेटिक और मैनुअल होता है अगर ऑटोमेटिक डीजल की बात करे तो इसका माइलेज 24.08 किमी/लीटर है। वही मैनुअल डीजल का 23.23 किमी/लीटर है। इसमें दोनों विकल्प मिलते है अगर दोनों में से अच्छा की बात करे तो मेरा हिसाब से मेरा पहला विकल्प ऑटोमेटिक का होता है जिसको में हमसे इस्तमाल करता हूँ। यह उन लोगो के लिया भी बहुत किफायती विकल्प है जिनको लम्बे सफर पर जाना हो काम खर्चो पर लम्बा सफर ।
Nexon के वो फायदे जो दिल जीत लें
इसमें आपको सेफ्टी के साथ स्पोर्टी फील मिलेगा। अंदर आपको बड़ा स्पेस मिल जाता है। अंदर से बहार का व्यू देखने लायक होता है। इसमें आपको तीन मोड मिल जाते है Eco, City and Sport जिसमे की आपको सबसे ज्यादा रेस्पॉन्सिव स्पोर्ट मोड मिलेगा। इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी अच्छा है और इसको सेफ्टी में 10 में से 10 का स्कोर मिला है। एयरबैग की सुविधा मिलते है वो भी एक नहीं पुरे 6 एयरबैग की इसलिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है ये इसी वजह से प्रसिद्ध है।
Features: टेक्नोलॉजी जो ड्राइविंग को स्मार्ट बनाती है
टाटा की नेक्सॉन के फीचर की बात करे तो यहाँ आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल मिलता है उसके साथ साथ सनरूफ और वायरलेस चार्जर भी खास बात ये है की इसमें 360-degree कैमरा भी आता है इसमें ऐसे बहुत से सुविधा मिलते है जो इसके राइड को और बभूत ज्यादा आरामदायक बनाते है। आपको इसमें ADAS (Advanced Driver-Assistance Systems) भी मिलता है। ये 6 अलग अलग कलर में आते है ग्रासलैंड बेज, प्रिस्टाइन व्हाइट ड्यूल टोन, ओशियन ब्लू, प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू and डेटोना ग्रे ड्यूल टोन में उपलब्ध होते है।
Price: बजट में फिट एक प्रीमियम SUV
अब इसके कीमत की बात करे तो ये आपको बेस और टॉप मोडल के हिसाब से मिलते है वही इसका
प्रारंभ लगभग Rs. 10.16 Lakhs से ले कर Rs. 16.47 Lakhs तक जाता है जिसमे की बेस मोडल 10 लाख और टॉप मोडल 16 लाख तक के आते है। हर राज्य आपने आपने हिसाब से इसका प्राइज रखते है। वही इस पुरे कार के रेटिंग की जाने तो इसको 5 रेटिंग मिली है
निष्कर्ष
फॅमिली टूर से ले कर लम्बे सफर में जाना हो पूरा कम्फर्ट का धयान रखा जाता है बजट में आने वाली और सुपर लक्ज़री कार जिसको आपको वो हर चीज़ मिलगे चाय वो ब्रेकिंग सिस्टम के बात हो या भी स्पोर्टी मोड जो इसको ऊर्जा से भर देती है। भारत में सबकी पहली पसंद अभी यही है
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें